मुंबई, (एएनआई)। दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' रिलीज से दो वीक पहले ही विवादों से घिर गई है। राकेश भारती नाम के लेखक ने आरोप लगाया है कि फिल्म की कहानी उन्होंने लिखी थी, जिसे फिल्ममेकर्स ने चुरा लिया है। इस बारे में गंभीरता साबित करने के लिए भारती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। एसिड अटैक सर्वाइवर की लाइफ पर बेस्ड ये फिल्म उन्होंने लिखी है, और अपील की है कि फिल्म में बतौर राइटर क्रेडिट उनको दिया जाना चाहिए।
टाइटल भी रजिस्टर्ड कराया
भारती ने कहा है कि वे इस फिल्म को 'ब्लैक डे' नाम से बनाना चाहते थे और फरवरी 2015 में उन्होंने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) में इस नाम का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था।राकेश का दावा है कि तब से वे स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और नरेशन के लिए कई आर्टिस्ट्स और प्रोड्यूसर्स से मिल चुके हैं, जिनमें फॉक्स स्टार स्टूडियो भी शामिल है।हांलाकि बात बन नहीं सकी और फिल्म पर काम शुरू नहीं हो पाया।
निर्माताओं से कर चुके हैं बात
भारती ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि मेघना गुलजार के डायरेक्शन में उनकी कहानी पर फिल्म बन रही है तो उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से बात की पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद वे कोर्ट पहुंच गए। 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड बताई जा रही है। इसमें दीपिका, मालती नाम का किरदार निभा रही है। विक्रांत मैसी की भी मूवी में अहम भूमिका है। 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी ।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk