पारंपरिक कोंकणी रिवाज से शादी के बंधन में बंधे रणवीर दीपिका
कानपुर। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। इटली की खूबसूरत वादियों के बीच लेक कोमो के किनारे बने एक ऐतिहासिक महल में उनकी शादी आज पारंपरिक तरीके से संपन्न हुई है। मिड डे के मुताबिक दीप-वीर की यह शादी कोंकणी रीति रिवाज के अनुसार हुई है। एएनआई ने ट्वीट करके भी इस इस शादी की जानकारी शेयर की है। जिसके मुताबिक रणवीर और दीपिका ने पारंपरिक कोंकणी समारोह में अपनी शादी की है।
संगीत सेरेमनी के बाद हुई भव्य शादी
14 और 15 नवंबर को इटली की लेक कोमो के किनारे एक प्राचीन शाही महल में इन दोनों ने शादी की है। यूं तो बॉलीवुड की इस बिगफैट वेडिंग को लेकर काफी दिनों से चर्चा का बाजार गर्म था और हुआ भी कुछ वैसा ही। शादी समारोह के पहले दिन दीपिका और रणवीर की सगाई, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का भव्य आयोजन हुआ। हालांकि अपने मैरिज इवेंट को मीडिया की नजरों से दूर रखने के लिए इस सेलेब्रिटी कपल ने अपनी शादी इंडिया के बाहर रखी थी।
यॉट और बोट्स में बैठकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे मेहमान
जानकारी के मुताबिक इटली की लेक कोमो से सटे जिस पैलेस में यह शादी हुई है, उसमें हो रहे शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेहमान आलीशान बोट्स और यॉट्स में बैठकर पहुंच रहे थे। वाकई रणवीर और दीपिका की शादी का यह नजारा दिल चुरा लेने वाला रहा होगा। दीप-वीर की शाही शादी इटली के जिस पैलेस में हुई है,उसका नजारा आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
दीप-वीर की मेहंदी सेरेमनी की इटली से पहली तस्वीर आई सामने, सगाई कर हुए एक दूसरे के
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk