नासी गोरेंग(Nasi Goreng) देखने में खूबसूरत, खाने में टेस्टी और बनाने में आसान है. अगर आप फ्राइड राइस पसंद करते हैं तो ये डिश आपके लिए पर्फेक्ट है. तो अगर आप भी इसे टेस्ट करना चाहते हैं तो फॉलो कीजिए सिंपल रेसेपी.
Ingredients for Nasi Goreng
- चावल-250 ग्राम
- प्याज-2 मीडियम साइज के
- अंडे-2
- टमाटर-2 मीडियम साइज के
- स्वीट सोया सॉस-3 टेबलस्पून
- फिश सॉस-1 टेबलस्पून
- लेमन जूस-2 टेबलस्पून
- नमक और काली मिर्च टेस्ट के हिसाब से
Make Nasi Goreng this way
- चावल को ब्वाइल कर लीजिए और उसका पानी ड्रेन कर दीजिए.
- सारी सब्जियों को बारीक काट कर लीजिए और फ्राइंग पैन में फ्राय कर लीजिए.
- अंडे को फेट लीजिए. जब अंडे अच्छे से फिट जाए तो उसमें कटी हुई सब्जियां डाल दीजिए और एक मिनट के लिए फ्राय कर लीजिए.
- उसके बाद उसमें चावल डाल दीजिए और अच्छे से मिला दीजिए.