Lucknow: Its good to anounce you that UP Board students that your UP Board 10-12th Exam Result 2017, UPMSP UP Board 10-12th Result 2017, is releasing Now. All student can check their result here or you can check here link are given below on official website as given below, of UP Board or you can check here या हम कह सकते है कि देश में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स वाला यूपी बोर्ड UP Board के छात्रों के लिए खुशखबरी है।

Madhyamik Shiksha Parishad Examinations Result 2017 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने ये कहा है कि वह आज छात्रों का रिजल्ट आज घोषित किया जा है।  पहले मई के लास्ट में रिजल्ट आने वाला था तो इसलिए छात्रों से अनुरोध है की साइट पर बने रहे और पल पल की जानकारी प्राप्त करते रहे पूरे देश में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स वाला UP BOARD 2017 अपने लाखों परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने वाला है। और हम आपको बता दे की यूपी बोर्ड रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने आपके 10 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है जानकारी के मुताबिक आज  यानि 9 जून को यूपी बोर्ड बोर्ड अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर देगा। देखना यह है कि क्या हर बार की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 2017 में लड़कियां ही लड़कों से बाजी मारेंगी। चुनावों की वजह से लेट हुए एग्जाम के कारण यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी लेट हो गया है। पहले मई के लास्ट में रिजल्ट आने की बात कही जा रही थी। UP 10-12th Result 2017 चेक  करने के लिए यहाँ क्लिक और पेज को रिफ्रेश करते रहे|

UPMSP UP Board 10th Result 2017


UPMSP UP Board 10-12th Result 2017 से जुड़ी हर अपडेट के लिए तैयार -

* इलाहाबाद स्थित यूपी बोर्ड UPMSP  के सूत्रों के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे के आसपास आ जाएगा

* अखिलेश सरकार में छात्रों के UP Board 10th, 12th Result 2017 में उत्तीर्ण होने का प्रतिशत हर साल बढ़ा अब ये देखना नहीं इस साल क्या होगा स्टूडेंट्स का

* आज करीब 60 लाख उम्मीदवार अपने नतीजे देखेंगे

* योगी सरकार के आने के बाद इस बार यूपी बोर्ड के एग्जाम में पिछले सालों की तुलना में काफी सख्ती की गयी है

* UP BOARD 2017 में नकलचियों की काफी धर पकड़ हुई

* बता दें कि इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 यानि कुल 60,29,152 लाख रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों ने भाग लिया था

* यहां पर दिए अनिवार्य कॉलम को भरें। इसके बाद फार्म पर दिए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके कुछ देर बार ही छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा।

UP Board 10th and 12th HSC result 2017

Name
Roll Number
 

UP Board 10th and 12th HSC result 2017

 

National News inextlive from India News Desk