परीक्षा परिणाम घोषित हो गया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के अनुसार हमें ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि आज दिंनाक 28मई 2017 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की वर्ष 2017 परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जिससे आज 12वीं के सभी स्टूडेंट के चिंता की घड़ी समाप्त हो गई है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में शामिल हुए थे वह Central Board of Secondary Education की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इतना ही नहीं छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है Central Board of Secondary Education का परीक्षा परिणाम 2017, सम्पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा आप नीचे दिए नोट्स को पढ़ कर पता कर पायेगे की अपना रिजल्ट कैसे देखें|
Central Board of Secondary 2017 CBSE:
www.CBSE.org सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 28मई 2017 12वीं के सीबीएसई परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है Central Board of Secondary 2017 CBSE: www.CBSE.org बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की है।
क्या है सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट
1) www.CBSE.org
2)www.cbse.nic.in
Central Board of Secondary 2017 CBSE: बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास
Central Board of Secondary (CBSE) ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर बेहतर रिजल्ट देने का प्रयास किया है।
शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि सीबीएसई परीक्षा परिणाम आज 28मई 2017 को घोषित किया। सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2017 सम्पूर्ण विवरण के साथ हमारी वेबसाइट http://cbse12.jagranjosh.com पर देखे जा सकते हैं।
आसानी से यहां देख सकते हैं:
अनुमान है कि आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड अधिक होने से स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में प्रॉब्लम हो सकती है। जिससे जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी जा रही है।
1- स्टूडेंट http://cbse12.jagranjosh.com पर क्िलक करेंगे।
2- यहां दिए सभी कॉलम फिल करें और फिर उसे सबमिट कर देंगे।
3- मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा।
4- स्टूडेंट अपना प्रिंट आउट लेना न भूलें।
कैसा था CBSE results 2016
इस साल बारहवीं में 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। बीते साल 12वीं की परीक्षा में करीब 10,65,179 छात्र पंजीकृत हुए थे। ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 83.05% रहा है। इसमें 88.58% गर्ल्स और 78.85% ब्वॉयज रहे। पिछले वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में लाखो छात्र उपस्थित हुए थे। शैक्षिक विशेषज्ञों को वर्ष 2017 के लिए उपरोक्त संख्या में वृद्धि की बहुत आशा है। सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है।
यहां आप आसानी से देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीबीएसई परीक्षा परिणाम 2017 उपलब्ध करायेगा। लाखों छात्र, अभिभावक और शिक्षाविद परिणाम जल्द से जल्द देखने के लिए एक ही समय पर वेबसाइट पर क्लिक करेंगे। वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत अधिक होने की संभावना है। जिससे तकनीकी खराबी हो सकती है और जिसके परिणामस्वरूप रिजल्ट देखने में अवांछित देरी हो सकती है। खुद को किसी भी अवांछनीय स्थिति से बचाने के लिए आप http://cbse12.jagranjosh.com पर क्लिक करके आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं। हमारी वेबसाइट आपको एक कुशल और अधिक उन्नत, अच्छी तरह से संगठित ऑनलाइन उपकरण प्रदान करेगी ताकि आप किसी भी परेशानी या देरी के बिना अपने परिणाम देख सकें। हमारी वेबसाइट पर परिणाम देखने का तरीका बहुत आसन है।
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk