14 फीसदी हुई वृद्धि:
इसके साथ ही यूटीलिटी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की भी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि दिल्ली और एनसीआर में उसके कुछ डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगने से बिक्री कुछ प्रभावित हुई। मारुति सुजुकी का कहना है कि दिसंबर के दौरान उसकी घरेलू बिक्री में 13.5 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान उसकी कुल बिक्री 1,11,333 कारों की रही। जबकि पिछले साल दिसंबर में यह बिक्री 98,109 कारों की रही। आल्टो और वैगन आर समेत कंपनी की छोटी कारों की बिक्री दिसंबर के दौरान 7.5 फीसद बढ़कर 37,234 रही। एक साल पहले दिसंबर में इन कारों की बिक्री 34,625 रही थी। मारुति की कॉम्पेक्ट वर्ग की कारों एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और हाल में लांच बलेनो की बिक्री इस दौरान 14 फीसद बढ़ गई।
9168 यूनिट हो गई:
कंपनी ने इस वर्ग में 47,354 कारों की बिक्री की। यूटीलिटी वाहनों में कंपनी की बिक्री 58.8 फीसद बढ़कर 9168 यूनिट हो गई। इस वर्ग में अर्टिगा और एस-क्रॉस मॉडल प्रमुख हैं। पिछले पूरे वर्ष 2015 के दौरान कंपनी ने 14 लाख कारों की बिक्री की। किसी कैलेंडर वर्ष में कंपनी की यह रिकॉर्ड बिक्री थी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक आर. एस. कलसी का कहना है कि पिछला कैलेंडर वर्ष 2015 मारुति सुजुकी के लिए बदलाव का साल रहा। इस दौरान कंपनी ने अपने नए मॉडलों जैसे एस-क्रॉस और बलेनो के लिए प्रीमियम चैनल नेक्सा शुरू किया। कंपनी ने ग्राहक सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया, इससे उसकी बाजार में पकड़ और मजबूत हो गई।
हिस्सेदारी 47 फीसद:
जिसमें उसकी हिस्सेदारी 47 फीसद से ज्यादा हो गई। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की भी कार बिक्री दिसंबर में 28.78 फीसद बढ़कर 41,861 यूनिट हो गई। जबकि एक साल पहले दिसंबर में उसकी बिक्री 32,504 रही थी। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स व मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रांड आई10 और एलीट आई10 और क्रेटा के मजबूत प्रदर्शन के चलते कंपनी की बिक्री में सुधार हुआ। पिछले पूरे साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 476,001 कारों की रही। इस बिक्री में 15.7 फीसद की बढ़त दर्ज की गई। महिंद्रा की घरेलू बिक्री इस दौरान एक फीसद बढ़कर 34,839 कारों की रही। वहीं दिसंबर 2014 में इसकी बिक्री 34,460 कारों की रही थी।
पिछला वर्ष काफी अच्छा:
एम एंड एम के चीफ एक्जीक्यूटिव (ऑटोमोटिव डिवीजन) प्रवीन शाह ने बताया कि बाहरी चुनौतियों के बावजूद दिसंबर में कंपनी बढ़त हासिल करने में सफल रही। फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग, सेल्स व सर्विस) अनुराग मेहरोत्रा ने कारों की बिक्री पर कहा कि पिछला वर्ष उनकी कंपनी के लिए अच्छा रहा। इस दौरान कंपनी ने साणंद (गुजरात) में नया प्लांट चालू किया और एस्पायर और फीगो मॉडल लांच करके अपना पोर्टफोलियो मजबूत किया। कंपनी की निर्यात बिक्री बढ़ी और सेल्स व सर्विस (पार्ट्स समेत) नेटवर्क बढ़ाया गया। कंपनी ने नई कर्मचारियों की भर्ती भी बढ़ाई। उन्होंने कहा कि कंपनी नए साल में ग्र्राहकों की अपेक्षाओं के अनुसार शानदार उत्पाद पेश करती रहेगी।inextlive from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk