लंदन. अमेरिकी गायिका डेबी हैरी पॉप गायिका लेडी गागा को ताजा हवा का झोंका कहती हैं. उनका कहना है कि गागा अमेरिकी संगीत के रूढ़िवादी परिदृश्य में नएपन के लिए प्रोत्साहित करती हैं.

वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक हैरी कहती हैं, "गागा वास्तव में प्रतिभावान और थोड़ी सी पागल हैं. मुझे वह प्रोत्साहित करने वाली व्यक्ति लगती हैं."

हैरी 'ब्लॉन्डी' बैंड की मुख्य गायिका हैं. उनका मानना है कि उनके देश में संगीत बहुत रूढ़िवादी है और गागा जैसे कलाकार उसमें बदलाव लाने में मदद कर रहे हैं.

पैंसठ वर्षीय हैरी कहती हैं कि इन दिनों अमेरिका में रूढ़िवादी काल चल रहा है. कलाकारों को सेंसरशिप का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में गागा जैसे कलाकारों का होना बहुत जरूरी है.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk