टोकियो (रॉयटर्स)। जापान में पिछले हफ्ते आए भूकंप के बाद हर रोज मरने वालों की संख्या बढती जा रही है। जापानी सरकार ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि पिछले हफ्ते गुरुवार को जापान के उत्तरी इलाकों में आए 6.7 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप के चलते अब तक 44 लोगों की मौत हो गई है और 660 लोग घायल हैं। अग्नि और आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, लगभग 2,500 लोग सरकारी आश्रयों में रह रहे हैं। सरकारी प्रवक्ता योशीहाइड सुगा ने बताया कि पुलिस, अग्निशामक, सेल्फ डिफेंस फोर्स और जापान कोस्ट गार्ड के कुल 40,000 कर्मी होक्काइदो प्रांत में मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं।
बिजली के चलते ऑटोमोबाइल कंपनी प्रभावित
जापान में भूकंप से तबाही, अब तक 16 की मौत और 26 गायब
जापान बना रहा है स्पेस में जाने वाली लिफ्ट जो हमें ले जाएगी धरती से 1 लाख किलोमीटर ऊपर!
International News inextlive from World News Desk