एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 2015 की समीक्षा रिपोर्ट में बताया है कि 2015 में 1634 लोगों को मौत की सज़ा दी गई. इनमें से 89 फ़ीसद मामले ईरान, पाकिस्तान और साउदी अरब के थे.
मौत की सज़ा देने में सबसे आगे चीन: एमनेस्टी

एमनेस्टी के मुताबिक़ मौत की सज़ा देने में चीन दुनियाभर में पहले नंबर पर है, लेकिन चीन में भी मौत की सज़ा देने में पहले की तुलना में गिरावट आई है. ठोस आंकड़े न होने के कारण इसके बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है.

एमनेस्टी की रिपोर्ट में चीन के बारे में ठोस आँकड़े नहीं हैं. वहाँ इस संख्या को सार्वजनिक नहीं किया जाता है. एमनेस्टी के अनुमान के मुताबिक़ वहां हज़ारों लोगों को मौत की सज़ा दी गई है.

इस तस्वीर का एक दूसरा पहलू भी है. पहली बार दुनिया के अनेक देशों ने मौत की सज़ा को पूरी तरह खत्म कर दिया है. फीजी, मैडागासकर और सूरीनाम जैसे देशों ने 2015 में मौत की सज़ा से जुड़े अपने कानूनों में बदलाव किया है.
मौत की सज़ा देने में सबसे आगे चीन: एमनेस्टी

मंगोलिया ने भी एक नया अपराध कानून पास किया है, जो इस साल के अंत से प्रभावी होगा.

एमनेस्टी के मुताबिक पाकिस्तान में तो 'एक के बाद एक सरकार समर्थित हत्याएँ' हो रही हैं क्योंकि दिसंबर 2014 के बाद पाकिस्तान में मौत की सज़ा देने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया था.
मौत की सज़ा देने में सबसे आगे चीन: एमनेस्टी

पिछले साल वहां 326 लोगों को फांसी की सज़ा दी गई.
मौत की सज़ा देने में सबसे आगे चीन: एमनेस्टी

ईरान में ज़्यादातर मादक पदार्थों से जुड़े अपराध के लिए 2014 में 743 लोगों को मौत की सजा दी गई थी. साल 2015 में यह संख्या बढ़कर 977 हो गई. इनमें से कम से कम चार लोगों की आयु अपराध के समय 18 साल से कम थी. ऐसे लोगों को मौत की सजा देना अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन है.

साउदी अरब में 2014 की तुलना में 2015 में मौत की सजा देने में 76 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन मौत की सज़ा देने के मामले में दुनिया में अव्वल नंबर पर है जबकि ईरान, सउदी अरब,पाकिस्तान और अमरीका इसके बाद आते हैं.
मौत की सज़ा देने में सबसे आगे चीन: एमनेस्टी

एमनेस्टी के महासचिव सलिल शेट्टी के मुताबिक़ 2015 में मौत की सज़ा की दर में बढ़ोतरी बेहद चिंताजनक है.

सलिल शेट्टी के अनुसार, "दुखद है कि दुनियाभर की सरकारों ने कई लोगों को सिर्फ इस झूठे आधार पर जिंदगी से महरूम कर दिया कि मौत की सज़ा उन्हें सुरक्षा प्रदान करती है.

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk