मॉडलिंग के दौरान पढा़ई कर रहीं थीं परवीन
परवीन बॉबी के जीवन की बात करें तो 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में इनका जन्म हुआ था. इन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. मॉडलिंग के दिनों में परवीन बॉबी अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही थीं. इसी दौरान उनपर प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा की नजर पड़ी. जब बीआर इशारा ने उन्हें देखा, उस वक्त उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी. उस समय उनके हाथ में सिगरेट भी था. इशारा उनके इस लुक से इतने ज्यादा प्रभावित हो गये कि उन्होंने अपनी फिल्म में उनको तुरंत ही साइन कर लिया.
1973 में शुरू किया फिल्मी सफर
इस तरह परवीन ने बतौर अभिनेत्री 1973 से अपना फिल्मी कॅरियर शुरू कर दिया. उनकी पहली फिल्म में परवीन के अपोजिट क्रिकेटर सलीम दुर्रानी थे. वो अलग बात थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई, लेकिन इसके बाद परवीन बॉबी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्म जगत में एंट्री लेने के बाद परवीन के वेस्टर्न लुक ने सबको उनका दीवाना बना दिया. इसके बाद उनकी फिल्म आई धुएं. यही वह राइट टाइम था जब उन्होंने डैनी डोंगजप्पा को अपना दिल दे दिया. वो और बात थी कि उनका अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला.
आगे बढ़ा फिल्मी कॅरियर
परवीन बॉबी के कॅरियर की पहली जबरदस्त हिट फिल्म थी 'मजबूर'. 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार परवीन बॉबी को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद 1975 में रिलीज फिल्म 'दीवार' में भी परवीन बॉबी को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में परवीन बॉबी ने अपने सबसे ज्यादा बोल्ड किरदार से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. इसके बाद 1977 में मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' में एक बार फिर परवीन ने अमिताभ के साथ काम किया. उनकी यह फिल्म भी सुपरहिट रही. इस बीच उन्होंने 'काला पत्थर' और 'सुहाग' जैसी सुपरहिट फिल्मों में शशि कपूर के साथ किरदार निभाया. 1981 में परवीन बॉबी ने 'कालिया', 'क्रांति' और 'आहिस्ता-आहिस्ता' जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग की. इसके बाद फिल्म 'नमक हलाल' परवीन बॉबी के फिल्मी कॅरियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी.
अमिताभ और परवीन की जोड़ी को मिली खासी सराहना
जानकारी है कि अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बॉबी ने करीब आठ फिल्मों में काम किया. दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया. बताया जाता है कि बॉलीवुड में शुरुआती दिनों से ही परवीन बॉबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासी सुर्खियों में रहीं. उनके करीब तीन साल के कॅरिअर में उन्हें तीन आदमियों के साथ जोड़ा गया. बदकिस्मती से तीनों ही शादीशुदा थे. डैनी से हुए ब्रेकअप ने परवीन बॉबी को काफी दर्द पहुंचाया.
कुछ ऐसी रही परवीन की दर्दनाक मौत
उनकी दर्दनाक मौत के बारे में बताया जाता है कि जीवन भर सच्चे प्यार को तरसती रहीं परवीन बॉबी 22 जनवरी 2005 को मुंबई के जुहू स्थित अपने फ्लैट में मृत मिलीं. परवीन के घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार पिछले दो दिनों से जैसे के तैसे पड़े हुए थे. यह भी बताया जाता है कि परवीन बॉबी की मौत 20 जनवरी को ही हो गई थी. बताते हैं कि परवीन डायबिटीज़ और पैर की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित थीं. इसकी वजह से उनकी किडनी और शरीर के कई अंगों ने तो पहले ही काम करना बंद कर दिया था और आखिर में बंद घर के अंदर उन्होंने कब दुनिया को अलविदा कहा, किसी को मालूम भी नहीं पड़ा.
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk