उन्हें मिलकर काम करना होगा
कोच पद के लिए अभी से कुछ नाम चर्चाओं में है. टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कुछ दिनों पहले संकेत दिए थे कि वे विश्व कप के बाद टीम के साथ पूर्णकालिक रूप से जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं. माइक हसी का नाम भी चर्चाओं में आया था, लेकिन उन्होंने खुद को इस होड़ से हटा लिया था. जोन्स ने कहा कि कोहली अभी टेस्ट कप्तान है और आने वाले समय में वन-डे तथा ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान भी बनेंगे, इसलिए कोच की नियुक्ति करते वक्त उनकी राय भी ली जानी चाहिए. कोच ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके साथ उन्हें कोई परेशानी नहीं हो, क्योंकि भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए उन्हें मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी टेस्ट टीम को भी संकट के भंवर से बाहर निकालना होगा. अब टीम के पास आक्रामक कप्तान है और नए कोच को उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद करनी चाहिए. विश्व कप और आईपीएल के बाद उपयुक्त कोच की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई के पास 3-4 महीने का समय है और उन्हें अच्छा कोच नियुक्त करना चाहिए.

 

सपोर्ट स्टाफ हासिल कर पाएगा
भारत वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर फिसल गया है और वह अभी सिर्फ वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से ऊपर है. भारत को अभी इसमें सुधार करने के लिए काफी वक्त लगेगा क्योंकि निकट भविष्य में उसकी कोई टेस्ट सीरीज नहीं है. उन्होंने कहा कि देखने वाली बात होगी कि क्या धनी बीसीसीआई अच्छा कोच और सपोर्ट स्टाफ हासिल कर पाएगा, क्योंकि अभी तो ऐसा दिख नहीं रहा है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार के बाद सपोर्ट स्टाफ बदला. जो डावेस और ट्रेवर पैनी की जगह शास्त्री, संजय बांगर, आर श्रीधर और भरत अरूण को नियुक्त किया गया.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk