कानपुर। Redmi Note 8 Pro की कीमत कम हो गई है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह सही मौका है क्योंकि Redmi Note 8 Pro को खरीदने पर इस वक्त ढेरों ऑफर मिल रहे हैं। Redmi Note 8 Pro को पिछले साल Redmi Note 8 के साथ बेस 6 / 64GB वैरिएंट की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 13,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ऑफर्स में नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और अन्य ईएमआई विकल्प शामिल हैं जो 659 रुपये से शुरू होते हैं। वहीं, इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। बता दें कि आज इस फोन को खरीदने के लिए किसी भी फोन को एक्सचेंज करने पर 7,700 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा एचएसबीसी कैशबैक कार्डधारकों को तत्काल 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इच्छुक ग्राहक डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं।

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच का फुल एचडी+ HDR डिस्प्ले दिया गया है। वहीं यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ओएस से चलता है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर मौजूद है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को बैक-अप देने के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है।