पुलिस प्रमुख ज़ुबैर महमूद ने कहा, “एक इंप्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) महिला विश्वविद्यालय की बस में लगाया गया था.” पुलिस के अनुसार क्लिक करें छात्राएं अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुई ही थीं कि तभी बस में लगाया गया बम फट गया. अस्पताल से मिल रही ख़बरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
कुछ हमले अलगाववादी विद्रोहियों द्वारा किए जाते हैं तो अन्य इस्लामिक अतिवादियों द्वारा जो महिला शिक्षा के ख़िलाफ़ हैं. किसी भी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस उप महानिदेशक (ऑपरेशन्स) फ़ैयाज़ अहमद सुंबल ने बताया कि छात्राएं क्वेटा के सरदार बहादुर ख़ान महिला विश्वविद्यालय की थीं.
जिस अस्पताल में छात्राओं का इलाज चल रहा है वहां एक और विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अस्पताल में क्लिक करें चरमपंथियों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई. पाकिस्तान टीवी के अनुसार छात्राओं को देखने गए क्वेटा के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल मंसूर ख़ान की गोलीबारी में मौत हो गई.
हमले में और मौतों की भी आशंका जताई जा रही है. बलूचिस्तान में पाकिस्तान के कायदेआज़म मोहम्मद अली जिन्ना के घर पर रॉकेटों से हमले के कुछ घंटे बाद ही यह हमला भी हुआ है. पिछले महीने क्वेटा में सुरक्षा बलों पर तालिबान के हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई थी.
International News inextlive from World News Desk