दिल्ली (पीटीआई) । दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों पर मंगलवार को चिंता जताई और कहा कि दिल्ली का नाम बदनाम होने से रोकने के लिए कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध 41 फीसदी और बच्चों के खिलाफ अपराध 32 फीसदी बढ़े.उन्होंने आगे लिखा कि यह गहरी चिंता का विषय है। हर पार्टी और सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
उठाने होंगे महत्वपूर्ण कदम
दिल्ली का नाम खराब होने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। 8 महीने की बच्ची से लेकर 90 साल की महिला तक का दिल्ली में दुष्कर्म हुआ है। दिल्ली महिला आयोग हर महिला की सुरक्षा के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। ताकी वह सुरक्षित महसूस करें, लेकिन यह काफी नहीं है। सभी सरकारों को एक साथ आना चाहिए। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश की राजधानी में पिछले साल हर दिन दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया।
National News inextlive from India News Desk