कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुरुवार को दिल्ली बनाम हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थी। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था। ऐसे में दिल्ली ने बाजी मारते हुए 21 रन से मैच अपने नाम किया और प्लेऑफ की रेस में खुद की दावेदारी मजबूत की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन ही बना पाई और मैच डीसी के नाम रहा।

वार्नर और पाॅवेल का तूफान
दिल्ली कैपिटल्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में डेविड वार्नर और रोवमेन पाॅवेल का अहम योगदान रहा। वार्नर शतक से 8 रन से चूक गए मगर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की 92 रनों की नाबाद पारी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वार्नर के अलावा रोवमेन पाॅवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से स्कोर 200 के पार पहुंचाया। पाॅवेल ने 35 गेंदों में नाबाद 67 रन की पारी खेली। जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों की इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने 207 रन का स्कोर खड़ा किया।



सनराइजर्स को नहीं मिल पाई शुरुआत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर एक अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए वहीं कप्तान विलियमसन 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। राहुल त्रिपाठी ने 22 रन की इनिंग खेली वहीं मार्कम 42 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि निकोलस पूरन ने 62 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल हैं। पूरन के आउट होते ही टीम की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।