कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 32वां मैच बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें डीसी को 9 विकेट से जीत मिली। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 115 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के ओपनर्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 11वें ओवर में ही मैच जीत लिया और दो अंक के साथ रन रेट में भी सुधार किया।
पंजाब के लगातार गिरते रहे विकेट
पंजाब किंग्स की इस हार की वजह उनके बल्लेबाजों का क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक न पाना है। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे रन गति पर असर पड़ा। पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा जो 9 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मयंक अग्रवाल भी 24 रन पर चलते बने। बेयरेस्टो 9 रन पर पवेलियन लौटे। लिविंगस्टन से काफी उम्मीदें थी मगर वह भी 2 रन पर स्टंप आउट हो गए। इस बीच जितेश शर्मा ने 32 रनों की पारी खेली मगर वह भी ऐन वक्त पर आउट हो गए। आखिर में विकेटों की झड़ी लग गई और निर्धारित 20 ओवर में पूरी टीम 115 रन पर सिमट गई।
दिल्ली के ओपनर्स ने एकतरफा कर दिया मैच
116 रन का लक्ष्य बड़ा नहीं होता मगर पंजाब किंग्स को टक्कर देने के लिए शुुरआत में विकेट गिराने थे, जो हो नहीं सका। दिल्ली के ओपनर्स पृथ्वी शाॅ और डेविड वार्नर ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी। पाॅवरप्ले में टीम 80 रन जोड़ चुकी थी। इस बीच पृथ्वी 20 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि वार्नर एक छोर पर टिके रहे। वार्नर ने नाबाद 30 गेंदों में 60 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।