कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 41वां मैच गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली ने केकेआर को 4 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे जवाब में डीसी ने एक ओवर शेष रहते छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कुलदीप यादव ने लगाई केकेआर पर लगाम
केकेआर को बड़े स्कोर से रोकने में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा। कुलदीप ने मैच में तीन ओवर फेंके और चार विकेट झटके। केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर एरोन फिंच अौर वेंकटेश अय्यर सस्ते में पवेलियन लौट गए। फिंच ने 3 रन बनाए तो वेंकटेश ने 6 रन की पारी खेली। हालांकि श्रेयस ने 42 रन का योगदान जरूर दिया मगर टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके। इसके बाद बाबा इंद्रजीत और सुनील नरेन को कुलदीप ने लगातार दो गेंदों पर आउट किया। रसेल को भी यादव ने पहली गेंद पर चलता किया। हालांकि नितीश राणा ने 57 रन की पारी खेली जिसके चलते टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

वार्नर और पाॅवेल का चला बल्ला
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहला झटका पहली ही गेंद पर लग गया। पृथ्वी शाॅ पारी की पहली ही गेंद पर उमेश यादव का शिकार बने। हालांकि डेविड वार्नर एक छोर पर टिके रहे और 26 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। वहीं मिचेल मार्श ने 13 रन बनाए। ललित यादव ने 22 रन की पारी खेली। वहीं पंत 2 रन पर आउट हो गए। आखिर में रोवमन पाॅवेल ने 16 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।