तीन लाख रुपए की मांग की
दाऊद के भाई पर यह आरोप एक इस्टेट एजेंट ने लगाया है. बीते मंगलवार को इस्टेट एजेंट सलीम शेख की शिकायत पर भायखला पुलिस थाने में इकबाल कासकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. तहरीर में लिखा है कि कासकर और उसके लोगों ने बीते शुक्रवार को सलीम के साथ हाथापाई करने के बाद उससे तीन लाख रुपए की मांग की.पुलिस के अनुसार दक्षिणी मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में पाकमोडिया स्ट्रीट में डामरवाला इमारत के एक कमरे में हुई. बाद में मामले को जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया.
कथित भूमिका के लिए तलाश
इस्टेट एजेंट से फिरौती की घटना जेजे मार्ग पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी. बताते चलें कि आरोपी इकबाल को वर्ष 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. दाउद के पांचवें भाई की हत्या के एक मामले और विवादास्पद सारा सहारा मामले में उसकी कथित भूमिका के लिए तलाश थी. सारा सहारा मामले में सरकारी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से एक इमारत का निर्माण किया गया था लेकिन वर्ष 2007 में अदालत ने दोनों ही मामलों में उसे बरी कर दिया था. इसके साथ ही यह भी साफ है कि कासकर मुंबई में वसूली का धंधा अपनाता है. वसूली न होने पर वह लोगों को मारता पीटता ओर धमकता है.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk