समलैंगिक विवाह अधिनियम को संसद में पेश करने जा रहे ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरन के खिलाफ उनकी कंजरवेटिव पार्टी में ही बगावत हो गई है. पार्टी के 303 सांसदों में से लगभग 200 सांसदों ने मंगलवार को निचले सदन में पेश होने वाले इस विधेयक के विरोध का एलान किया है. द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरन को अपनी कंजरवेटिव पार्टी के कुछ सदस्यों के अलावा सहयोगी पार्टी लिबरल डेमोक्रेट्स के विरोध का सामना भी करना पड़ेगा. एक कंजरवेटिव सांसद ने टाइम्स को बताया कि सरकार की योजना का हर स्तर पर विरोध होगा.
चारों ओर विरोध
2010 चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी को वोट देने वाले मतदाताओं पर किए गए एक सर्वेक्षण में 20 फीसद ने कहा कि यदि सरकार समलैंगिक शादी को कानूनी दर्जा देने पर कदम आगे बढ़ाती है तो वे अगले चुनाव में गठबंधन को वोट नहीं देंगे. सर्वे में 62 फीसद मतदाताओं ने बताया कि कैमरन ऐसा करके खुद को आधुनिक सोच वाला दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्व मंत्री टिम लाउटन ने कहा कि पार्टी को अब जाग जाना चाहिए. यह मुद्दा हमें नुकसान पहुंचा रहा है. हमें 2015 में आम चुनाव जीतने के लिए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना होगा. समलैंगिक विवाह इतना अहम मुद्दा नहीं है.
फ्रांस में समलैंगिक विवाह कानून ने पार की पहली बाधा
फ्रांस की संसद ने विवादास्पद समलैंगिक विवाह कानून के पहले अनुच्छेद को मंजूरी दे दी है. इस मंजूूरी के बाद समलैंगिक जोड़े न केवल शादी कर सकेंगे बल्कि बच्चे गोद भी ले सकेंगे. इस विधेयक के पक्ष में 249 और विपक्ष में 97 वोट पड़े. पहले अनुच्छेद के मुताबिक, शादी किन्हीं भी दो लोगों की आपसी सहमति से हो सकती है. इसके लिए पुरुष और महिला जरूरी नहीं. इस विधेयक पर अंतिम वोटिंग 12 फरवरी को की जाएगी. एक विधेयक पर एक हफ्ते तक विचार किया जाएगा. न्याय मंत्री क्रिस्टीन टोबिरा ने कहा कि यह स्वतंत्रता की दिशा में हमारा अगला कदम है.
International News inextlive from World News Desk