लंदन (एएफपी)। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबाॅलर्स में शुमार डेविड बेकहम को गुरुवार को गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया। जिसके चलते बेकहम पर छह महीने का बैन लग गया। यानी कि डेविड अगले छह महीने तक खुद गाड़ी नहीं चला सकते। बता दें बेकहम ने अपनी गलती पहले ही स्वीकार कर ली थी। पिछले साल नवंबर में बेकहम को लंदन की सड़क पर बेंटली कार चलाते समय फोन का इस्तेमाल करते हुए एक राहगीर ने देख लिया था।
छह महीने तक नहीं चला पाएंगे गाड़ी
साउथ लंदन की ब्रोमली मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को बेकहम के लाइसेंस में छह पेनाल्टी अंक जोड़ दिए। बता दें इससे पहले बेकहम को ओवर स्पीडिंग के चलते छह और निगेटिव अंक मिले थे। यानी कि अब बेकहम के ड्राइविंग लाइसेंस में कुल 12 निगेटिव अंक हैं। ऐसे में उन्हें छह महीने के लिए गाड़ी चलाने से बैन किया जाता है। सुनवाई के दिन बेकहम खुद कोर्ट में मौजूद थे। वह ग्रे कलर का सूट पहने थे। जज के पूछने पर उन्होंने पूरा नाम और जन्मतिथि बताई।
जुर्माना भी पड़ेगा भरना
कोर्ट में बचाव पक्ष ने बेकहम के फेवर में कई दलीलें रखीं। मगर इस मशहूर फुटबाॅलर के खिलाफ कोर्ट के पास पर्याप्त सबूत थे। जिस शख्स ने बेकहम को गाड़ी चलाते हुए फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा, उसने बेकहम की फोटो खींच ली थी। कोर्ट में जब यह तस्वीर सबूत के रूप में पेश की गई। बेकहम पर इसके अलावा 750 पौंड का जुर्माना भी लगाया गया और उन्हें एक हफ्ते के अंदर मामले की लागत के तौर पर 100 पौंड और 75 पौंड की सरचार्ज फीस भी देने को कहा गया।