नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शनिवार को घोषणा की कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की लंबित तारीखों को आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया कि छात्र ध्यान रखें! आज कक्षा 10 वीं और 12 वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी होगी। इससे आज शाम स्टूडेंट काे पता चल जाएगा कि किस विषय का पेपर किस दिन है। छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.nic.in पर जाएं ताकि अपनी संबंधित डेट शीट की जांच करके उसे डाउनलोड कर सकें।
बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार
बता दें कि इससे पहले बीती 8 मई को सीबीएसई ने ऐलान किया था कि (हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए) 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच कक्षा 10 परीक्षा और कक्षा 12 बोर्ड की बाकी बची परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। इस दाैरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्विटर पर कहा था लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित हुई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूंं।
National News inextlive from India News Desk