लाहौर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दागी स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से आजीवन प्रतिबंध हटाने की अपील की है और घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति मांगी है। पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेलने वाले कनेरिया के नाम 261 टेस्ट विकेट हैं। कनेरिया को स्पाॅट फिक्सिंग केस के चलते अनुशासनात्मक पैनल द्वारा भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था। जिसके बाद उन्हें जीवन भर के लिए क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।
कनेरिया ने टि्वटर पर पोस्ट किया लेटर
रविवार को, कनेरिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लेटर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीसीबी से अनुरोध किया है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) के अध्यक्ष को उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दें। उन्होंने कहा, "मेरी कानूनी टीम के माध्यम से, मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपना लाइफ टाइम प्रतिबंध हटाने की अपील की। ICC कोड के अनुसार, मैंने पीसीबी से अपना मामला सुलझाने के लिए कहा है, कम से कम मुझे घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति मिले।'
Through my legal team, i appealed @TheRealPCB to remove my life ban. pic.twitter.com/Ho1zhHMb4i
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) June 14, 2020
क्रिकेट न खेलने से आय प्रभावित
पत्र में, कनेरिया की कानूनी टीम ने लिखा है कि दागी लेग स्पिनर को "पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से, दोनों ही तरह से" अकल्पनीय और अक्षम्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है "और" उनकी आय का एकमात्र स्रोत काफी प्रभावित हुआ है। पीसीबी के पास चेयरमैन ACU को लिखने का अधिकार है, जो हमारे मुवक्किल के इशारे पर अनुरोध करता है कि वह उसे घरेलू क्रिकेट में खेलने और भाग लेने की अनुमति प्रदान करे, या इससे संबंधित कोई गतिविधि करने की मंजूरी दे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk