जोहांसबर्ग (आईएएनएस)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार पांच टेस्ट हारने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम का आखिरकार जीत का खाता खुल गया। अफ्रीका ने हाल ही में इंग्लैंड को अपने घर पर 107 रन से करारी शिकस्त दी है। इस जीत से पूरी अफ्रीकी टीम का कांफिडेंस काफी हाई हो गया। प्रोटीज फैंस इस जीत का जमकर जश्न मना रहे, मगर जब एक भारतीय फैन ने अफ्रीका को घर पर टेस्ट जीतने का मजाक उड़ाया तो अफ्रीकी तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन यह सहन नहीं कर पाए और उन्होंने टि्वटर पर ही उस फैन की क्लास लगा दी।


स्टेन कर रहे थे टीम की तारीफ
इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए स्टेन ने टि्वटर पर टीम को बधाई दी। स्टेन ने लिखा, 'बहुत अच्छे प्रोटीज, मार्क और फाॅफ डु प्लेसिस ने टीम को आगे बढ़ाया। इस टीम के अंदर जीत की भूख और लड़ाई की क्षमता नजर आई। इस टीम में वो सबकुछ दिखा जैसा कि हम स्मिथ एंड कंपनी के जमाने में देखा करते थे। लड़कों को वापसी करते देखना अच्छा लग रहा।' इधर स्टेन का यह लिखना था कि एक इंडियन फैन ने अफ्रीका का मजाक उड़ा दिया।


फैन का मजाक नहीं आया पसंद

स्टेन की पोस्ट पर जवाब देते हुए भारतीय फैन ने लिखा, 'डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को बड़ी बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि जीत उन्हें अपने घर पर ही मिली है। इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्टेन ने उत्तर दिया कि टीम इंडिया की जीत के लिए तर्क को घर पर भी लागू किया जाना चाहिए और या तो नहीं गिना जाना चाहिए। "मुझे लगता है कि भारत में भारत की भी गिनती नहीं होती है और वैसे भी, ईश्वर का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इडियट।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk