विमान को कबाड़ से खरीदकर ब्रिटेन में नवीनीकृत कराया गया
नई दिल्ली (प्रेट्र)। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें भारतीय वायु सेना में डकोटा परिवहन विमान को दोबारा नवनिर्मित कर अधिकारिक रूप से शामिल किया गया है। इस विमान को इंडियन एयरफोर्स में शामिल कराने में राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर की विशेष भूमिका है। उन्होंने ही डकोटा डीसी-3 वीपी-905 विमान को कबाड़ से खरीदकर ब्रिटेन में नवीनीकृत कराया है। इसे अब नया नाम 'परशुराम' दिया गया है। ऐसे में इस कार्यक्रम में राजीव चंद्रशेखर के सेवानिवृत्त पिता एयर कोमोडोर एमके चंद्रशेखर ने चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ को विमान की चाबियां सौंपी।
डकोटा ने इन देशों की यात्रा कर अपनी मजबूती का दिया उदाहरण
चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इस विमान के दोबारा शामिल किए जाने की खासियत और इतिहास के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से भारत तक इस विमान की यात्रा ने इसकी विश्वसनीयता के और मजबूती को साबित कर दिया है। इस विमान को करीब चार दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है जब वायु सेना से इसे सेवानिवृत्त कर दिया गया था। डकोटा विमान ने बीती 17 अप्रैल को ब्रिटेन से भारत के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी। इसने 9,750 किमी की यात्रा में के दौरान फ्रांस, इटली, ग्रीस, जॉर्डन, बहरीन व ओमान में ठहराव लिया। इसके बाद 25 अप्रैल को जामनगर स्थित एयर फोर्स स्टेशन पहुंचा।
इन युद्धों में परिवहन विमान डकोटा ने निभाई थी खास भूमिका
खास बात तो यह है कि इसके चालक दल के सदस्यों में भारतीय वायु सेना के अलावा 'रीफ्लाइट एयरवर्क्स' के सदस्य भी शामिल थे। एमके चंद्रशेखर ने भी 26 अप्रैल को जामनगर से हिंडन एयर फोर्स स्टेशन तक इस विमान में यात्रा की। भारतीय वायुसेना में डकोटा कभी गोनी बर्ड के रूप में जाना जाने वाला पहला बड़ा परिवहन था। डकोटा को 1930 में रॉयल इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया था। इस विमान ने द्वितीय विश्वयुद्ध के अलावा 1947 और 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी खास भूमिका निभाई थी। 1947 के युद्ध में भारत की जीत और कश्मीर की सुरक्षा में इसका योगदान विशेष योगदान था।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शौचालय में मिली सोने की 9 ईंटे, कीमत 3 करोड़ रुपये
इंटर स्टेट क्राइम सेक्रेटेरियट का होगा गठन, UP समेत इन 4 राज्यों में अपराधियों पर रखेगा पैनी नजर
National News inextlive from India News Desk