कानपुर (न्यूज रूम)। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सफलता हासिल की है। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज पब्लिशर्स (वैन इफ्रा) के एशिया मीडिया अवार्ड 2020 में दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने दो कैटेगरी में जीत हासिल की है। पहली कैटेगरी 'बेस्ट इन कम्युनिटी सर्विस' में कैम्पेन बचा रहे बचपन को सिल्वर अवॉर्ड मिला है। दूसरी कैटेगरी 'बेस्ट इन न्यूजपेपर मार्केटिंग' में हिटलिस्ट को ब्रांज अवॉर्ड मिला है।

सराहा गया बचा रहे बचपन

डीजे आई नेक्स्ट ने चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज को गंभीरता से लेते हुए लास्ट नवंबर में एक एक्सक्लूसिव सर्वे किया और यह जानने की कोशिश की कि पैरेंट्स और टीचर कितना जागरुक हैं। इसके बाद इसे एक कैम्पेन के लिए रूप शुरू किया, जिसमें न्यूज रिपोर्ट के साथ ऑन ग्राउंड भी स्कूलों में जाकर बच्चों, उनके पैरेंट्स और टीचर्स को भी जागरुक किया।

हिट रहा हिटलिस्ट

बॉलीवुड की एक्सक्लूसिव खबरों के लिए डीजे आई नेक्स्ट ने रीडर्स के लिए स्पेशल पेज हिटलिस्ट' शुरू किया। न सिर्फ इसकी खबरें रीडर्स को पसंद आईं, बल्कि कई सिलेब्स भी इसकी कैम्पेनिंग में शामिल हुए। वैन इफ्रा की जूरी ने हिटलिस्ट को बेस्ट इन न्यूजपेपर मार्केटिंग कैटेगरी में ब्रांज अवार्ड के लिए चुना।

newsroom@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk