NEW DELHI : किसी देश-प्रदेश के विकास में उसके निवासियों की सेहत सबसे अहम होती है। कहा भी जाता है कि तंदुरुस्ती हजार नियामत है। सेहत की इसी अहमियत को पहचानकर सफलता की इबारत लिखने वाले कुछ ऐसे ही डॉक्टर्स, वैद्य और फिटनेस एक्सपट्र्स के जज्बे को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने सलाम किया। शनिवार को नई दिल्ली के एक आलीशान होटल में दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस अवाड्र्स नाइट का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और अवार्ड प्रदान किए। इस कार्यक्रम का टीवी पार्टनर न्यूज 18 यूपी-यूके एंड बिहार झारखंड है। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। दैनिक जागरण के संस्थापक स्व. पूर्णचंद्र गुप्त और पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन गुप्त के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ समारोह आगे बढ़ा। चीफ गेस्ट केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की डिप्टी एडिटर शर्मिष्ठा शर्मा और दैनिक जागरण के नेशनल सेल्स हेड अनिर्बान बागची ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट ने दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के इस प्रयास की तारीफ करते हुए कहा कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट जन-जन को लाभ पहुंचाने वाले अभियान चलाता रहता है, जो कि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से ज्यादा मूल्यवान कुछ नहीं है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं। अब गरीबों को अपने व परिजनों के इलाज के लिए अपना खेत, संपत्ति और अपने मवेशी नहीं बेचने पड़ते हैं। हमारी स्वास्थ्य नीति में सभी को सुखी, आरोग्य रहने की भावना को प्राथमिकता दी गई है। चीफ गेस्ट का स्वागत करते हुए शर्मिष्ठा शर्मा ने कहा कि दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट का लक्ष्य और मकसद लोगों को शिक्षित करना, समाज में अवेयरनेस लाना और सूचना पहुंचाना है। इसी क्रम में हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में नि:स्वार्थ सेवा कर रहे लोगों को इस फंक्शन में सम्मानित करने में हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। अनिर्बान बागची ने वेलनेस इंडस्ट्री पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत में वेलनेस इंडस्ट्री 90 के दशक की तुलना में आज काफी तेजी से बढ़ रही है। फिक्की और अन्सर्ट एंड यंग जैसे संस्थानों के मुताबिक अगले 5 साल में यह इंडस्ट्री 12 परसेंट की ग्रोथ से बढ़ेगी। साथ ही 2020 तक इसके 1.5 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है। इसका क्रेडिट यहां सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स और एक्सपट्र्स को भी जाता हैं। इस अवसर पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के जीएम सेल्स सुमित रघुनाथ भी मौजूद रहे।
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट का एक अनूठा प्रयास
हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड्स एक ऐसा प्रयास है, जिसके जरिए हिंदी हार्टलैंड में शामिल राज्यों के उन डॉक्टर्स, वैद्य और फिटनेस एक्सपट्र्स को सामने लाने का प्रयास किया जाता है, जिन्होंने हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में बरसों से बेहतरीन काम किया है। अवॉर्ड्स के तहत 27 ऐसे हेल्थ एंड वेलनेस आइकन्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने वर्षों की मेहनत के बाद नाम कमाया है। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट का हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड्स इन डॉक्टर्स, वैद्य और फिटनेस एक्सपर्ट्स की सफलता की कहानियों की सराहना करता है कि कैसे इन सभी ने काम की शुरुआत की, क्या अलग किया, कैसे संघर्ष किया, उनका अनुभव और सीख आदि, जिसके कारण उन्होंने सफलता पाई। उनकी प्रोफेशनल कुशलता के साथ ही हमलोग उनकी जीवनशैली, पसंद-नापसंद, उनके शुभचिंतकों से जुड़ी स्टोरी को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में प्रकाशित भी करते हैं। हर कहानी के साथ एक किस्सा है, जो उनकी उस दुनिया के बारे में बताता है, जो वो आज हैं। हर कहानी से यादें जुड़ी हुई हैं, जो घर, परिवार और सफलता का प्रतीक हैं। हम अखबार के जरिए ऐसी कहानियों को संवेदनशीलता के साथ समाज के सामने लाते हैं। हर कहानी जीवंतता का साक्षात उदाहरण है।
जज्बे को सलाम
हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड्स जागरण समूह के अंतर्गत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का शुरू किया गया प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसके जरिए उन डॉक्टर्स, वैद्य और फिटनेस एक्सपट्र्स के प्रति आभार प्रकट किया जाता है, जिन्होंने प्रोफेशनल वर्ल्ड में शानदार उपस्थिति दर्शाने के साथ समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ऐसी शख्सियतों को हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड्स से सम्मानित करते हुए हर्ष महसूस करता है।
ये हुए हेल्थ एंड वेलनेस अवॉर्ड्स से सम्मानित
प्लेटिनम
डॉ. बीबी मिश्रा, मेडिकल केमिकल, प्रयागराज
डॉ. सबिता अग्रवाल, श्री जन वत्सालय हॉस्पिटल, प्रयागराज
डॉ. संजय गुप्ता, कानपुर
डॉ. पीयूष मिश्रा, कानपुर
डॉ. राजीव कैंथ, कानपुर
डॉ. आनंद सिंह, कानपुर
डॉ. अरविंद वैद, इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल, नई दिल्ली
डॉ. सुधीर भोला, लखनऊ
गोल्ड
डॉ. अनुराग टंडन, वाराणसी
डॉ. अशोक राय, लक्ष्मी हॉस्पिटल, वाराणसी
डॉ. जी सिंह, जी क्लिनिक, देहरादून
डॉ. अनुरुद्ध सिंह सेंगर, कानपुर
डॉ. इंदु सिंह, वाराणसी
डॉ. ए के टंडन, वाराणसी
वैद्य प्रमोद जायसवाल, वाराणसी
डायमंड
डॉ. अमोद द्विवेदी, कानपुर
संजय सिंह, बिरसा ब्लड बैंक, रांची
डॉ. प्रीत कोहली, देहरादून
डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल, पटना
डॉ. यशपाल सिंह, लखनऊ
सिल्वर
शिवम तिवारी, रेसलर्स जिम, प्रयागराज
डॉ.संजीव गुप्ता, गोरखपुर
डॉ. मुकेश शुक्ला, गोरखपुर
डॉ. रंजना बागची, गोरखपुर
डॉ. जगन्नाथ दिव्या, रांची
डॉ. शरद बाजपेई, कानपुर
डॉ. आशीष महेंद्र, लखनऊ
National News inextlive from India News Desk