Dainik Panchang 21 December, 2020: सोमवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से मालूम होगी।
पढ़ें 21 दिसम्बर 2020 दिन- सोमवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:46:48
सूर्यास्तः- सायं 05:05:23
विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- पौष माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष
तिथिः- सप्तमी तिथि 16:16:10 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि
तिथि स्वामीः- सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव जी हैं तथा अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिवजी हैं।
नक्षत्रः- पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र 23:03:31 तक तदोपरान्त उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं तथा उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि हैं।
योगः- सिद्धि 11:50:38 तक तदोपरान्त व्यतिपात
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:36:00 से 02:54:06 तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 08:27:00 से 09:44:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk