कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठा भीषण चक्रवाती तूफान उत्तर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। ओड़िशा के तट से टकराने के बाद यह लगातार कमजोर हो रहा है। इससे पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के राज्य प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड तथा बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बंगाल व ओड़िशा के तटीय इलाकों में समुद्री हलचल तेज
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से लगे पश्चिम बंगाल तथा उत्तरी ओड़िशा के तटीय इलाकों में समुद्र में लहरें ऊंची रहेंगीं। आईएमडी ने चेताया है कि समुद्री हलचल में तेजी रहने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल तथा उत्तरी ओड़िशा के तटीय इलाकों से मछुआरों को समुद्र न उतरने की सलाह दी गई है।
National News inextlive from India News Desk