कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तौकते चक्रवात अरब सागर के मध्य पूर्व तथा दक्षिण पूर्व से उठकर उत्तर की ओर 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर भारत की ओर बढ़ गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात की वजह से केरल, कर्नाटक, गोवा, कोंकण तथा घाट के इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी। सौराष्ट्र तथा कच्छ के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर भारी बारिश से जलभराव की आशंका बनी हुई है।
मछुआरों को मौसम विभाग की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दक्षिण पूर्व अरब सागर, मालदीव, लक्षद्वीप, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा तथा गुजरात के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न उतरें। मौसम विभाग ने मछुआरों को 18 मई तक एहतियात बरतने की सलाह दी है। इस दौरान उन्हें समुद्र में उतर कर काराेबार न करने की सलाह दी है। जो समुद्र में निकल गए हैं उन्हें जितनी जल्दी हो सके तट पर वापस लौटने की सलाह दी गई है। इस दौरान गुजरात के तटों पर 2 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठाने की आशंका है।
National News inextlive from India News Desk