मुंबई (पीटीआई)। Cyclone Nisarga: बाॅलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और कई बड़े सेलेब्स चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर चिंता में हैं। सभी सेलेब्स तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की सेफ्टी को लेकर उन्हें लगातार प्रिकाॅशन लेने की बात कह रहे हैं। बुधवार को यानि की 3 जून को चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र में आ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मुंबई से 190 किलोमीटर दूर अरब सागर से निसर्ग 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह से दोपहर 1 से 4 बजे के बीच तटीय शहर अलीबाग में लैंड स्लाइड होने की संभावना है।
129 साल बाद मुंबई में आया तूफान
पहले ही देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। मुंबई में 129 साल बाद ये चक्रवाती तूफान आ रहा है। बीएमसी ने गाइडलाइन्स जारी की हैं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि तूफान के वक्त क्या करें और क्या न करें। ये गाइड लाइन बीएमसी ने जारी की है। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्रामम पर सभी को इससे बच के रहने के लिए कहा, अपनी मां और भाई को भी। आलिया और दीपिका ने भी बीएमसी की गाइड लाइन लिस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
सेलेब्स ने मिल कर किया अगाह
शिल्पा शेट्टी ने लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा। शिल्पा ने लिखा, 'चक्रवात महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में आ रहा है। कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर क्या करें या क्या न करें ट्रेंड कर रहा है। आप 1916 पर काॅल कर सकते हैं और फिर 4 प्रेस कर सकते हैं। इससे आपको चक्रवात से जुड़ी सभी जानकारी और बातें पता चल जाएंगी।' मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था कि महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 3 जून की दोपहर या शाम तक चक्रवाती तूफान आएगा। मंगलवार को एक्टर विक्की कौशल ने बादलों से भरे आसमान की एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वरी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आशा है कि ये पहली बारिश राहत और ज्वाॅय लाएगी। कोई ड्रामा नहीं होगा।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk