भुवनेश्वर/कोलकाता/पोर्ट ब्लेयर (पीटीआई)। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान असानी 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। आंधी और भारी बारिश के साथ पूर्वी तट की ओर बढ़ने के साथ ओडिशा सरकार ने सोमवार को चार तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से निकालना शुरु कर दिया है। निकट आने वाले गंभीर चक्रवात को देखते हुए ओडिशा के सभी बंदरगाहों पर दूरस्थ चेतावनी संकेत 2 (जहाजों को तट के पास नहीं आने के लिए कहना) फहराया गया है।
48 घंटे के बाद कमजोर पड़ेगा तूफान
मौसम कार्यालय ने कहा, "सिस्टम के मंगलवार तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों से पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है।" बुलेटिन में कहा गया है, "इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके अगले 48 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।"
मछुआरों को दूर रहने की दी सलाह
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा था कि यह तूफान ओडिशा या आंध्र प्रदेश में लैंडफॉल नहीं करेगा। उन्होंने कहा था कि चक्रवात पूर्वी तट के समानांतर चलेगा और बारिश का कारण बनेगा। मौसम कार्यालय ने कहा कि पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बहुत अधिक समुद्र की स्थिति बने रहने की संभावना है और मछुआरों को अगले कुछ दिनों के लिए इस क्षेत्र में बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है।
पश्चिम बंगाल पर भी पड़ेगा असर
मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात के प्रभाव में, तटीय ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय पश्चिम बंगाल के आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम से बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में 7-11 सेंटीमीटर बारिश की भविष्यवाणी के साथ, राज्य सरकार ने गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में फैले चार जिलों में 15 ब्लॉकों की पहचान की है जहां बारिश के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हो सकता है।
सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह
विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने जिला कलेक्टरों को 15 प्रखंडों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य को 60 किमी प्रति घंटे से ऊपर हवा की गति की उम्मीद नहीं है, लेकिन कच्चे घरों में रहने वाले लोग भारी बारिश के कारण खतरे में पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, पुरबा मेदिनीपुर और नदिया सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में सोमवार सुबह आए भीषण चक्रवात के कारण भारी बारिश हुई। उन्होंने कहा, "दिन बढ़ने के साथ बारिश बढ़ सकती है। भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हम लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह देते हैं।"
National News inextlive from India News Desk