कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Cyber Scam: साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड से जुड़े हुए रोज नए-नए केस सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही स्कैमर्स नई-नई ट्रिक्स का यूज करके लोगों को लूट रहे हैं। ऐसे में लोगों को बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। एक छोटी सी गलती भी आपका बैंक अकाउंट खाली करवा सकती है। साइबर क्रिमिनल्स कई सारी ट्रिक्स का यूज करके लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। जिसमें से कुछ ट्रिक्स ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम, eSIM स्कैम, पार्सल स्कैम और डिजिटल स्कैम जैसी भी हैं। जानिए कैसे इन ट्रिक्स के जरिए स्कैमर्स लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं।

क्या है ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम
इन दिनों साइबर ठग ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का यूज करके लोगों को खूब फंसा रहे हैं। इस तरह के केस में स्कैमर्स लोगों को व्हाट्सऐप और अन्य मैसेजिंग ऐप के जरिए कुछ एडवरटाइजमेंट या स्कीम से रिलेटेड मैसेज भेजते हैं। इसके साथ ही वो लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में हाई रिटर्न का लालच देते हैं। यही नही इसके लिए स्कैमर्स फेक ऐप का भी यूज करते हैं। इस फेक ऐप के जरिए वो लोगों को फेक प्रॉफिट दिखाकर अपने जाल में फंसाते हैं।

पार्सल स्कैम से फंसाते हैं लोगों को
पार्सल स्कैम आजकल खूब चर्चा में है। कई सारे लोग इस स्कैम का शिकार हो चुके हैं। इस स्कैम में स्कैमर्स लोगों को कॉल करते हैं। जिसमें उन्हें बताया जाता है कि उनके नाम पर एक पार्सल है, जो कि विदेश जा रहा है। इस पार्सल में कुछ ड्रग्स, पासपोर्ट और डिटेल्स मिली है। जिसकी वजह से उन पर केस दर्ज किया गया है। इसके बाद उसी व्यक्ति के पास एक और कॉल आता है। जिसमें कॉल करने वाला इंसान खुद को पुलिस वाला बताता है। इसके बाद स्कैमर्स लोगों को डराते- धमकाते हैं और उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर लेते हैं। जिसके बाद वो लोगों से मोटी कीमत वसूलते हैं और लोग इनके जाल में फंस कर अपना लाखों-करोड़ों का नुकसान करवा लेते हैं।

National News inextlive from India News Desk