आर्टिस्ट ने बताया
इस रोते हुए बच्चे की पेंटिंग को 1985 में बनाया गया था। इसे इटली की फेमस कलाकार जियोवनी ब्रागोलिन ने बनाया था। उस समय के बारे में बताया गया है कि खुद ब्रागोलिन को नहीं मालूम था कि उन्होंने ये पेंटिंग क्यों बनाई। उन्होंने बताया कि उसको बनाते समय उनको खुद नहीं समझ आ रहा था कि वह उसको क्यों बना रहे हैं, लेकिन पेंटिंग के पूरा होने के बाद लोग उसको देखते ही रह गए।
पढ़ें इसे भी : रेडियो में इस प्रोग्राम के शुरु होते ही चलने लगती थी गोलिंयां
शुरू हुआ हादसों का दौर
बता दें कि ब्रागोलिन ने सिर्फ यही एक पेंटिंग नहीं बनाई। 1950 से वो इसकी सीरीज तैयार कर रहे थे। वो सभी इतनी सुंदर थी कि कोई भी खुद को रोक नहीं सका। लोगों ने इन पेंटिंग्स को घरों में सजाना शुरू किया। उसके बाद हुई पेंटिंग्स वाले घरों में हादसों की शुरुआत। ये पेंटिंग जिस घर में लगी, वहां आग लगने लगी। ऐसे हादसों को लेकर आग बुझाने वाले एक कर्मचारी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
आग बुझाने वाले कर्मचारी ने बताया
उसने बताया कि जिस भी घर में वह आग बुझाने पहुंचता था, वहां इस रोते हुए बच्चे की तस्वीर जरूर लगी होती थी। वहीं इससे भी बड़ी बात ये है कि इन घरों में सभी आसपास की चीजें जलकर राख हो जाती थीं, लेकिन इस पेंटिंग को कुछ नहीं होता था। पेंटिंग की ऐसी कहानी को सुनने के बाद हर किसी ने अपने घर से उसे बाहर कर दिया। अब यहां भी चौंकाने वाले संयोग को देखिए कि पेंटिंग को बाहर निकालते ही घरों में हादसे होने बंद हो गए।
पढ़ें इसे भी : अजीब है! यह गाना सुनते ही लोग कर लेते हैं सुसाइड, सरकार ने कर दिया बैन
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk