क्यूबा सरकार ने रखी है पेशकश
जनाब हम बात कर रहे हैं क्यूबा की जहां की रम और सिगार पूरी दुनिया में फेमस है। क्यूबा ने शीत युद्ध के दौरान चेक गणराज्य से लिए गए अपने कर्ज को उतारने के लिए नकदी की जगह रम देने की पेशकश की है। चेक गणराज्य के वित्त मंत्रालय ने बताया कि क्यूबा सरकार ने 18 अरब रुपयों का कर्ज शराब के रूप में चुकाने का प्रस्ताव रखा है। क्यूबा ने कहा है कि वह कर्ज चुकाने के लिए नकदी के बदले उतने ही मूल्य की रम देगा। साल 2015 में चेक रिपब्लिक ने क्यूबा से रम का निर्यात किया था।
चेक रिपब्लिक से लिया था कर्ज
चेक रिपब्लिक ने 14 करोड़ की रम क्यूबा से खरीदी थी। चेक रिपब्लिक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश चाहता है कि इस कर्ज कुछ हिस्सा क्यूबा सरकार नकद में चुकाए। साल 1993 में रूस ने न्यूजीलैंड से करीब 7 अरब रुपयों के बिल को चुकाने के लिए एक परमाणु पनडुब्बी और 2 MiG लड़ाकू विमान देने की पेशकश की थी। रूस ने न्यूजीलैंड से करीब 100 मिलियन डॉलर राशि के दूध से बने पदार्थ खरीदे थे। सोवियत संघ के विघटन के बाद के इस दौर में रूस की आर्थिक हालत काफी खस्ता थी। ऐसे में इस बिल राशि को चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे।
Weird News inextlive from Odd News Desk