कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच की शुरुआत रविवार से हो गई। मौजूदा सीजन का 30वां मैच एमआई बनाम सीएसके के बीच खेला गया। जिसमें धोनी की टीम चेन्नई को 20 रन से जीत मिली। इस जीत के हीरो रितुराज गायकवाड़ रहे जिन्होंने नाबाद 88 रन की पारी खेली और टीम की जीत में योगदान दिया। सीएसके ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में एमआई की टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से मैच जीत लिया।
सीएसके को लगे शुरुआत झटके
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे भाग में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने जबरदस्त शुरुआत की थी। सीएसके के चार विकेट 24 रन पर ही गिर गए थे, इसके अलावा एक बल्लेबाज अंबाती रायडू रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर लौटे। इस तरह से एमआई के गेंदबाजों ने पहले पाॅवरप्ले में पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने खतरनाक गेंदबाजी की और दोनों ने 2-2 विकेट लिए। हालांकि बाद में रितुराज ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला।
गायकवाड़ ने खेली नाबाद 88 रन की पारी
एक वक्त लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कम स्कोर पर रुक जाएगी। मगर ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक बैटिंग की। इस दौरान गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 88 रन बनाए जिसमें चार छक्के और 9 चौके शामिल है। शुरु में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने समझदारी से बैटिंग की मगर बाद में उन्होंने हाथ खोले और ताबड़तोड़ रन बनाए। रितुराज के अलावा ब्रावो ने आखिरी ओवरों में 8 गेंदों में 23 रन की तूफानी पारी खेली।
एमआई के बल्लेबाज हुए फ्लाॅप
157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की टीम के ओपनर्स ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। रोहित की अनुपस्थिति में अनमोलप्रीत सिंह ओपनिंग करने आए मगर वह क्विंटन डी काॅक के साथ लंबी पारी नहीं खेल सके। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बल्ले से भी रन नहीं निकले। यादव 3 रन बनाकर आउट हुए जबकि किशन सिर्फ 11 रन बना सके। हालांकि सौरभ तिवारी ने नाबाद 50 रन की पारी खेली मगर वह जीत के काम नहीं आई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk