नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रीय राजधानी में खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के आवास पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान द्वारा सुसाइड का मामला सामने आया है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, राजबीर कुमार (53) ने शुक्रवार शाम करीब 4.15 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से कथित तौर पर खुद को दो राउंड गोली मार ली। वह तुगलक रोड पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आईबी निदेशक के आवास पर तैनात था। पुलिस ने कहा, "मृत सुरक्षाकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है
पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मौके से फिंगर प्रिंट बरामद करने के लिए जिला फोरेंसिक क्राइम टीम को बुलाया गया।पुलिस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। मध्य प्रदेश के रहने वाले मृत सीआरपीएफ कर्मी के परिवार को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को साैंप दिया जाएगा।
अर्धसैनिक बलों में हुए सुसाइड
वहीं सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ शुरू कर दी गई है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अर्धसैनिक बलों में 2017 में 123, 2018 में 96 और 2019 में 129 आत्महत्याएं हुईं। यह आंकड़ा 2020 में 137 था और 2021 में सीआरपीएफ द्वारा रिपोर्ट किए गए 58 मामलों के साथ 153 आत्महत्या के हाइएस्ट स्कोर पर था।
National News inextlive from India News Desk