रोनाल्डो हैं यूरोप में बेस्ट प्लेयर
दुनियाभर में अपने शानदार फुटबॉल गोल्स के लिए फेमस क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दूसरी बार यूरोप के सबसे अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. गौरतलब है कि एक उरग्वे न्यूजपेपर के वार्षिक सर्वेक्षण में रोनाल्डो को सबसे अच्छे प्लेयर के रूप में जगह मिली है. इससे पहले भी यह खिताब रोनाल्डो के नाम पर ही था. उल्लेखनीय है कि इस सर्वे में 144 पत्रकारों में से 89 पत्रकारों ने रोनाल्डो को वोट दिया है. इस सर्वे में सिर्फ पत्रकारों से ही वोट प्राप्त किए जाते हैं. रोनाल्डो ने स्पेनिश लीग में अब तक 25 गोल किए हैं. इसका रोनाल्डो को खासा फायदा मिला है.
दूसरे स्थान पर रहे जर्मनी के म्युनिख
इस सर्वे में रोनाल्डो के बाद दूसरे स्थान पर जर्मनी के गोलकीपर मैनुअल नूएर आए हैं. नूएर को इस सर्वे में 19 मत दिए गए वहीं तीसरे स्थान पर लियोनल मेसी रहे. गौरतलब है कि मेसी को रोनाल्डो की टक्कर में सिर्फ 16 वोटों से संतोष करना पड़ा.
डिएगो सिमेओन बने बेस्ट कोच
Hindi News from Sports News Desk