बुडापेस्ट (आईएएनएस)। मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिटनेस के प्रति कितने सजग हैं। यह हम सभी जानते हैं। रोनाल्डो अपनी डाइट में किसी ऐसी आहार का सेवन नहीं करते हैं, जिससे उनकी फिटनेस पर असर पड़े। इसी वजह से वह कोल्ड ड्रिंग वगैरह से भी दूर रहते हैं। हालांकि उनकी ये पर्सनल च्वाॅइस एक दिन कंपनी पर भारी पड़ जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। दरअसल यूरो कप में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोनाल्डो का दो कोका-कोला की बोतलों को साइड में रखना, कंपनी को अरबों रुपये का नुकसान कर गया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हटाई बोतलें
हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल के मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो टीम के अन्य साथी के साथ बैठे थे। दोनों की टेबल पर दो-दो कोका-कोला की बोतलें रखी थी। चूंकि कोक इस टूर्नामेंट का प्रायोजक भी है। मगर रोनाल्डो की एक हरकत ने कंपनी को करीब 300 अरब रुपये का नुकसान पहुंचा दिया। दरअसल हुआ यूं कि पीसी शुरु होने से पहले रोनाल्डो ने अपनी टेबल पर रखी कोक की दो बोतलों को सामने से हटा दिया और पानी की बोतल आगे कर दी। रोनाल्डो का कहना था कि कोक को छोड़कर पानी पियो।
👀 @Cristiano moving the sugary/unhealthy drinks and instead telling people to drink water… #Euro2020 pic.twitter.com/gcfssmmJ0r
— Samantha Quek (@SamanthaQuek) June 14, 2021
करीब 300 अरग रुपये का हुआ नुकसान
स्पैनिश अखबार मार्का ने बताया कि रोनाल्डो की इस हरकत के बाद कोका-कोला के शेयरों में भारी गिरावट आई और कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। मार्का में एक रिपोर्ट में कहा गया, "रोनाल्डो के इशारे के लगभग तुरंत बाद कोका-कोला के शेयर 56.10 डॉलर से गिरकर 55.22 डॉलर हो गए, जिसका अर्थ है कि कंपनी की वैल्यू 242 बिलियन डॉलर से गिरकर 238 अरब डॉलर रह गई।" मूल्य में गिरावट आधे घंटे के भीतर हुई।
फिटनेस फ्रीक हैं रोनाल्डो
रोनाल्डो हमेशा से फिटनेस फ्रीक रहे हैं। जब वह अपने बेटे को जंक फूड खाते हुए पाते हैं तो उन्हें इसके लिए मना भी करते हैं। रोनाल्डो ने अतीत में कहा है, "कभी-कभी मेरा बेटा कोका-कोला या फैंटा पीता है और कुरकुरा खाता है और वह जानता है कि मुझे वह पसंद नहीं है।" शेयर बाजार में तबाही मचाने के एक दिन बाद, रोनाल्डो ने अपनी टीम को हंगरी के खिलाफ शानदार जीत दिलाई।