कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। अल नस्र की ओर से मैच जीतने के बाद रोनाल्डो ने अपने विनिंग गोल को अपने लेट फादर को डेडिकेट किया। यह मैच मंडे देर रात अल रयान के खिलाफ हुआ था। रोनाल्डो ने 14 मिनट बाकी रहते हुए विनिंग गोल किया। विनिंग गोल करने के बाद 39 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आसमान की तरफ अपने फादर की याद में दोनों हाथ उठाकर देखा। बता दें कि इस दिन उनके पिता जोस डिनिस एवेइरो का 71वां बर्थडे था। 2005 में लिवर फेलियर की वजह से रोनाल्डो के पिता का निधन हो गया था। तब रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपने दूसरे सीजन में थे। रोनाल्डो के पिता उनके बेटे को पांच बार की चैंपियंस लीग जीतते हुए और पांच बैलन डी'ऑर अवॉर्ड्स जीतते हुए नहीं देख सके। उन्होंने पुर्तगाल को यूरो 2016 की जीत की भी कप्तानी करवाई थी। फुटबॉलर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि - आज का गोल खास था। मैं चाहता कि मेरे पिता आज जिंदा होते, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है।

मैं रिकॉर्ड्स तोड़ने का आदी हूं
रोनाल्डो ने पिछले महीने 900 गोल करने वाले पहले फुटबॉल प्लेयर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। रोनाल्डो ने फुटबॉल करियर में बचे कम समय को लेकर कहा कि मुझे अब भी फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है। लेकिन, मुझे पता है कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। रिकॉर्ड्स मेरी लाइफ का हिस्सा हैं और मैं उन्हें तोड़ने का आदी हूं। सबसे महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपको बेस्ट प्लेयर माना जाए या अवॉर्डस जीते जाएं। असली खुशी तब मिलती है जब आप अपने क्लब और नेशनल टीम के लिए कुछ कर पाएं।

2025 तक अल नस्‍त्र के साथ कॉन्ट्रैक्ट
मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम से अलग होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिसंबर 2022 में अल नस्र टीम को ज्वाइन किया था। तब से अल नस्र ने एकमात्र खिताब अरब क्लब चैंपियंस कप जीता है। रोनाल्डो का अल नस्र के साथ जून 2025 तक का कॉन्ट्रैक्ट है। अल नस्र इस समय सऊदी प्रो लीग में पांच मैचों के बाद चौथे स्थान पर है।

स्‍टोरी: मन्तशा परवीन