रजिस्टर पर हस्ताक्षर तक नहीं

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव और विवाद एक दूसरे के साथ जुड़ से गए हैं। मालदीव में नए सिरे से हो रहे राष्ट्रपति चुनाव पर भी रद किए जाने की तलवार झूल रही है। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने इस बारे में चेतावनी दी है। दरअसल, अभी तक राष्ट्रपति के तीन उम्मीदवारों में दो ने मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। मध्यरात्रि को चुनाव आयोग के समक्ष अपनी मांगों से संबंधित पत्र भेजने के बाद से दोनों उम्मीदवार गायब हैं।

पुलिस ने कर दिया इन्कार

प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के उम्मीदवार अब्दुल्ला यमीन और जम्हूरी पार्टी के गासिम इब्राहीम ने अंतिम मतदाता सूची के लिए फिंगरप्रिंट सत्यापन की मांग की है। वहीं, पुलिस ने बिना उम्मीदवारों के हस्ताक्षर के चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने से इन्कार कर दिया है। गतिरोध के बीच मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और देश के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा कि मालदीव की जनता मतदान चाहती है। लिहाजा, उम्मीदवार चुनाव से न भागें।

सुबह 7.30 बजे आना होगा

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव अपने तय कार्यक्रम के तहत तभी हो सकता है, जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मतदान के दिन सुबह 7.30 बजे तक मतदाता पंजिका पर हस्ताक्षर कर दें। चुनाव आयोग के अध्यक्ष फुवाद तोफीक ने कहा कि बगैर उम्मीदवारों के हस्ताक्षर के मालदीव पुलिस चुनाव आयोजित कराने के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी। अगर ऐसे में चुनाव कराया जाता है, तो सुप्रीम कोर्ट इसे अवैध ठहरा देगा।

International News inextlive from World News Desk