शब्द है बेजोड़
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में केदार जाधव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 76 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली। उनके रन स्कोर की वजह से भारत ने 351 रन का लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से जीत दर्ज की। सबसे खास बात तो यह है कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर था। जाधव की तारीफ खुद कप्तान विराट कोहली ने की। कोहली ने मैच के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जाधव के लिए एक ही शब्द है बेजोड़।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेला गया था दुनिया का पहला वनडे मैच, यह रहा था परिणाम
नाम की गूंज
वहीं इसके अलावा सौरव गांगुली ने भी केदार जाधव के प्रदर्शन की प्रशंसा की। जिससे हर जाधव टीवी से लेकर सोशल मीडिया हर तरफ छाए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि जिस समय वह मैदान पर खेल रहे थे उस समय उनका परिवार महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच देख रहा था। मैच में केदार के शतक लगाते ही उनके नाम की गूंज होने लगी।
पढ़ें इसे भी : गुजरात बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, फिलहाल यह हैं टॉप 10 में शुमार
जाधव भी खुश
वहीं इस मैच के जीतने के बाद से केदार जाधव भी काफी खुश हैं। केदार जाधव ने पुणे में मीडिया को इस जीत के बाद का एक मजेदार हाल बताया। वह खुद ही इस पर मुस्कुरा रहे थे। उनका कहना था कि भारत को जीत हासिल होते ही उनका फोन बजने लगा। फोन पर लगातार कॉल आ रही थी। दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों के फोन आए जा रहे थे। लोग उन्हें बधाई देने के लिए एक्साइटेड थे।
तेंदुलकर-गावस्कर से भी बेहतर टेस्ट क्रिकेट में इनका औसत, वनडे में जन्मदिन पर मारी थी सेंचुरी
साइलेंट कर दिया
वह अपनों की खुशी को समझ रहे थ्ो लेकिन वह थोड़ा बिजी थे। जिसकी वजह से वह कॉल नहीं पिक कर पा रहे थे। ऐसे में मजबूरी में उन्होंने अपना फोन साइलेंट पर लगा दिया था। हालांकि इस दौरान उनके दोस्तों को लगा कि रातों-रात वह एक बिग स्टार बन गए हैं। जिसकी वजह से वह फोन न उठाने की एक्टिंग कर रहे हैं। हालांकि उन्हें अपने परिवार पर पूरा भरोसा है कि वह उन्हें अच्छे से समझता है।Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk