जाहिर की थी इच्छा
भज्जी को वहां देखकर सभी लोग बेहद खुश थे। भज्जी भी इस ईवेंट को खूब इंजॉय कर रहे थे जब वहां खड़े खली के एक स्टूडेंट ने भज्जी से दो-दो हाथ करने की इच्छा जताई। भज्जी ने भी बिना टाइम लिए उसको हां कर दी और खली के स्टूडेंट से भिड़ने के लिए रिंग में उतर गए। इसके बाद भज्जी ने अपनी ताकत का अविश्वसनीय परिचय दिया और एक ही वार में रेसलर को उटा कर पटक दिया। ये नजारा देखकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
खली ने दिया तोहफा
इस मौके पर खली ने भज्जी को गदा (गुर्ज) देकर सम्मानित भी किया। यह एक फ्रैंडली मैच था, जिसे हरभजन सिंह भज्जी ने जीत लिया। इसके बाद भज्जी ने कहा कि खली का ढाई नहीं, बल्कि 40 किलो का हाथ है। इसलिए उनके साथ कोई पंगा न ले, क्योंकि खली उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।
Sports News inextlive from Sports News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk