कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Harbhajan Singh: इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह यानी कि भज्जी 3 जुलाई को 44 साल के हो गए। 19 साल के करियर में तीनों फॉर्मेट में 711 विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने आईपीएल में भी 150 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। हरभजन सिंह ने सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही प्यार के मैदान पर भी शानदार जीत हासिल की हैं। जी हां हरभजन आज माडल एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ एंज्वाय कर रहे हैं। उन्हें दो बच्चे भी हैं।

हरभजन की लव स्टोरी लंदन से शुरु हुई

क्रिकेटर हरभजन सिंह की लव स्टोरी लंदन से शुरु हुई थी। यहां पर उन्होंने गीता बसरा को फिल्म &द ट्रेन&य के गाने &वो अजनबी&य के म्यूजिक वीडियो में देखा था। ये गाना देखने के बाद भज्जी गीता बसरा को दिल दे बैठे थे और गीता को सर्च करने में जुट गए। हालांकि उस समय उनका बालीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों से पूछा और आखिरकार उनका नंबर हासिल कर लिया।

गीता बसरा ने हरभजन को इग्नोर किया

गीता का नंबर मिलते ही हरभजन ने मैसेज किया लेकिन काफी समय तक गीता ने उन्हें इग्नोर किया। बावजूद इसके हरभजन को इंतजार था। फाइनली उनका इंतजार खत्म हुआ जब गीता ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई दी। गीता के अनुसार, जो इंग्लैंड में जन्मी और पली-बढ़ी थी, बॉलीवुड में नई थी और करियर शुरू कर रही थी, यही वजह है कि वह किसी रिलेशनशिप में नहीं इनवाल्व होना चाहती थीं।

एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया

हालांकि हरभजन ने गीता को एक दो महीने नहीं बल्कि 10 महीने तक फालो किया फिर आखिरकार वे दोनों पहले दोस्त बने और धीरे-धीरे उनका रिश्ता बढ़ता गया। वे पहली बार तब मिले जब गीता ने आईपीएल के पहले सीजन में एक गेम के दो टिकटों के लिए हरभजन को मैसेज किया। दोस्त बनने के बाद, दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। हर रिश्ते की तरह, उनके भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए।

2015 में हरभजन और गीता हुए एक

कुछ समय के बाद हरभजन और गीता ने भी एक-दूसरे से मिलना बंद करने और आगे बढ़ने के बारे में सोचा। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार इस रिश्ते को एक नाम दिया। 2015 में हरभजन और गीता ने पारंपरिक पंजाबी शादी समारोह में शादी की। इस लव कपल ने इससे पहले कभी भी अपने इस रिश्ते की पुष्टि सार्वजनिक रूप से नहीं की, क्योंकि वे इसे काफी क्लोज रखना चाहते थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk