MUMBAI: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली स्पांसरशिप्स राइट्स से कमाई करने के मामले में भले ही सभी पर भारी पड़ते हों, लेकिन 2015-16 में इंटरनेशनल मैचों से बीसीसीआई की कुल कमाई में टैक्स-फ्री हिस्से से मिलने वाले फायदे में वह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से थोड़ा पीछे हैं। बीसीसीआई ने मई में 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. इसके अनुसार बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन को जहां 87.76 लाख रुपए मिले, वहीं कोहली को उनके हिस्से के तौर पर 83.07 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। इस लिस्ट अंजिक्य रहाणे (81.06 लाख रुपए) तीसरे, जबकि आर अश्विन और रोहित शर्मा (प्रत्येक 73.02 लाख रुपए) चौथे स्थान पर हैं। वरुण आरोन को सबसे कम 32.15 लाख रुपए मिले।
इंडियन टीम कोच को मिलती है इतनी सैलरी कि बड़बोले शेन वॉर्न की हो जाएगी बोलती बंद
सभी पेमेंट किए क्लियर
खिलाडिय़ों को पिछले सीजन में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सिरीज के लिए मैच फीस भी भुगतान कर दी गई है। खिलाडिय़ों को बीसीसीआई द्वारा घोषित कैश प्राइज और आईसीसी से बोर्ड को मिली टेस्ट रैंकिंग प्राइज का टैक्स-फ्री हिस्सा भी दिया गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को आईपीएल 2016 में चोट के मुआवजे के तौर पर एक करोड़ 52 लाख रुपए मिले। सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त बीसीसीआई एडमिनिस्ट्रेटर्स कमेटी की मेंबर डायना एडुल्जी सहित पांच महिला क्रिकेटर्स में से प्रत्येक को बीसीसीआई से एकमुश्त डिविडेंड के तौर पर 30 लाख रुपए दिए। इनमें अन्य चार खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा, नीतू डेविड, शुभांगी कुलकर्णी और सुधा शाह शामिल हैं।
किस उम्र में मिलती है टीम इंडिया की कप्तानी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk