कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। क्रिकेट दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है। इसके दुनियाभर में करोड़ों फैंस है। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ी भी काफी चर्चा में रहते हैं। कभी अपने रिकॉर्ड्स के लिए तो कभी अपने विवादों के लिए। ऐसे ही एक खिलाड़ी बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। जो ना सिर्फ अपने विवादों के लिए सुर्खियों में रहते हैं बल्कि उन्होंने हाल ही में नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

शाकिब ने बनाया नया रिकॉर्ड
हाल ही में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मैच हुआ। ये मैच रावलपिंडी में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने 10 विकेट से पाकिस्तानी टीम को करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही इस मैच में बांग्लादेश के स्टार ऑलरांउडर शाकिब अल हसन ने एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। अक्सर विवादों में रहने वाले शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,000 से ज्यादा रन और 700 विकेट हासिल कर लिए हैं। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले शाकिब पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये खिलाड़ी भी शामिल हैं अपकमिंग लिस्ट में
आपको बता दें कि विकेट और रन बनाने के मामले में शाकिब के सबसे करीब डेनियल विटोरी हैं। विटोरी ने अभी तक 6989 रन और 705 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर जैक्स कैलिस ने भी अभी तक 25534 रन बनाए है और 577 विकेट लिए हैं। ऐसे में फिलहाल तो शाकिब के इस रिकॉर्ड के आसपास कोई खिलाड़ी नहीं है।

विवादों के साथ-साथ हत्या का भी केस
बांग्लादेशी ऑलराउंडर अक्सर अपने बिहेव को लेकर निशाने पर रहते हैं। इतना ही नहीं उन पर हाल ही में हत्या का आरोप भी दर्ज हुआ है। रावलपिंडी मैच में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने एक ऐसी हरकत की, जिसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ी। दरअसल शाकिब ने दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान अपना 33 वां ओवर पूरा किया। उस टाइम स्ट्राइक पर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान थे। उस समय रिजवान बॉल खेलने के लिए रेडी नहीं थे। जबकि शाकिब रनअप लेकर बॉल डालते-डालते रूक गए। जिससे शाकिब को गुस्सा आ गया और उन्होंने बॉल रिजवान के सिर के पास फेंक दी। हालांकि यह बॉल तो विकेटकीपर ने कैच कर ली। लेकिन फील्ड अंपायर ने शाकिब को फटकार लगायी।

ICC ने लगाया जुर्माना
शाकिब की इस हरकत की वजह से ICC ने उन्हें आचार सहिंता लेवल 1 का दोषी पाया है। जिसकी वजह से ICC ने शाकिब पर ना सिर्फ उनकी मैच फीस के 10 परसेंट का जुर्माना लगाया। बल्कि इसके साथ ही उनको एक डीमैरिट प्वांइट भी दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk