मेलबर्न (एएनआई)। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल, और विकेटकीपर रिषभ पंत सहित तीन भारतीय हैं जिन्हें क्रिकेट डॉट कॉम.एयू की वर्ष 2021 की टेस्ट टीम में नामित किया गया है। Cricket.com.au ने रोहित को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। सालों तक सफेद गेंद वाले क्रिकेट और होम ग्राउंड के बादशाह माने जाने वाले रोहित शर्मा ने इस साल दिखाया कि वह एशिया के बाहर बड़े टेस्ट रन बना सकते हैं। रोहित ने इस साल घर के बाहर कई बेहतरीन टेस्ट पारियां खेलीं।
पंत के लिए यादगार रहा ये साल
विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत को चुना गया। अगर वह 97 (सिडनी में), 89 (ब्रिस्बेन में) और 91 (चेन्नई में) के स्कोर को शतकों में बदलने में सक्षम होते तो उनकी संख्या काफी बेहतर होती। जिस तरह से उन्होंने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ध्वस्त किया, उससे उनकी तुलना महान एडम गिलक्रिस्ट से की गई। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इस साल क्रमश: 16.64 और 11.86 की औसत से 54 और 36 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस मार्नस लाबुस्चगने राष्ट्रीय टीम के एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें सूची में शामिल किया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इलेवन ऑफ 2021
रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), मार्नस लाबुछाने, जो रूट, फवाद आलम, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, काइल जैमीसन, अक्षर पटेल, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk