कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दुनिया की चर्चित टी-20 लीग में से एक बिग बैश लीग के 10वें सीजन की शुरुआत जल्द होने वाली है। इस बार लीग मैचों में काफी कुछ नया दिखेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल 10 के लिए नियमों में बदलाव किया है। बीबीएल में पावर सर्ज, एक्स-फैक्टर और बैश बूस्ट जैसे नए रूल बनाए गए हैं। ये तीनों नियम क्रिकेट खेलने और देखने के तरीकों को बदल देंगे।

पावर सर्ज
पारंपरिक छह ओवर के पावरप्ले को समाप्त कर दिया जाएगा, पारी की शुरुआत में चार ओवर के ब्लॉक को अनिवार्य रूप किया जाएगा और शेष दो ओवरों को पारी के 11 वें ओवर से किसी भी समय बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा लिया जाएगा।

एक्स फैक्टर
टी-20 खेल में अब बीच मैच में भी खिलाड़ी को बदला जाएगा। पहली पारी के 10-ओवर समाप्त होने के बाद प्रत्येक टीम के पास 12 वें या 13 वें खिलाड़ी के साथ अपनी शुरुआती प्लेइंग XI में से एक को स्थानापन्न करने का मौका मिलेगा। हालाँकि, बदला गया खिलाड़ी मैच में बल्लेबाजी नहीं कर सकता है या एक से ज्यादा ओवर नहीं फेंक सकता। हालांकि खिलाड़ी का प्रतिस्थापन केवल 10-ओवर बाद ही किया जा सकता है, उदाहरण के लिए, यदि एक गेंदबाज अपने शुरुआती ओवर में चोटिल हो जाता है तो उसे तुरंत नहीं बदला जा सकता है।

बैश बूस्ट
बीबीएल 10 में एक मैच जीतने पर अब दो के बजाए 4 अंक दिए जाएंगे। जीत पर तीन अंक मिलेंगे और एक एक्स्ट्रा प्वाॅइंट उस टीम को दिया जाएगा जिसने पहले 10 ओवर में ज्यादा रन बनाए होंगे। यदि स्कोर बराबर हुआ तो दोनों टीमों को 0.5 अंक दिए जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk