अक्सर लोग अपने शौक और जुनून के लिए पहचाने जाते हैं. आइए आज आपको तीन ऐसी महिलाओं से मिलवाते हैं, जिनका जुनून ही उनकी पहचान है. अलग-अलग बैकग्राउंड और एजग्रुप वाली इन महिलाओं के जोश और जज्बे की कहानी अपने आप में यूनीक है.

100 की age में ‘top gear’
ब्रिटेन की पैगी हॉवेल की एज सौ साल हो रही है, लेकिन कार चलाने की उनकी ड्राइविंग स्पीड में कमी नहीं आ रही है. यही कारण है लोगों ने उनका नाम ‘टॉप गियर’ रख दिया है. पैगी पिछले 85 साल से कार चला रही हैं, इस दौरान उनका कभी कोई एक्सीडेंट भी नहीं हुआ है. पैगी ने 1925 में अपने दादा एचजे डॉसिंग से कार चलाना सीखी थी. डॉसिंग भी कार चलाने में माहिर थे और उन्होंने 1896 में एक सेल्फ स्टार्टर इलेक्ट्रिक इंजन बनाया था. उस समय ड्राइविंग के लिए कोई भी टेस्ट नहीं देना पड़ता था, लेकिन 1935 में ब्रिटेन में ड्राइविंग के लिए अनिवार्य टेस्ट का प्रावधान बना और इन्होंने भी टेस्ट पास करके ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया.

Woman with Bulldogs
आपने बहुत से डॉग लविंग लोगों के बारे में सुना होगा. मगर इन मोहतरमा की बात ही जुदा है. यह महिला अपने छह ब्रिटिश बुलडॉग्स पर हर साल 15,000 पाउंड खर्च करती है. वह उनकी देख-रेख अपने बच्चों की तरह करती है. यह हैं 49 साल की केरेन चैंबरलिन जो अपने पार्टनर पीटर डाउलिंग के साथ रहती हैं. इन्होंने अपने बुलडॉग्स का अलग-अलग वार्डरोब बना रखा है. इसमें इनके स्कट्र्स, हैट्स, टायरास वगैरह रखा गया है. इनको डेली विटामिन सप्लीमेंट्स के साथ सिर्फ ऑर्गेनिक फूड दिया जाता है. लेडी लोला, प्रिसेंज टिया, बेबी ग्रेसी, एंजेल स्टार, स्कारलेट स्काई और लिल बेले नाम के यह डॉग्स रोजाना स्पेशल शैंपू और ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते हैं.

‘Supersize’ figure
इधर जीरो साइज फिगर का खुमार छाया हुआ है. मगर अमेरिका की रहने वाली सुसैन इमान को इसकी परवाह नहीं. उन्हें अपना मोटापा बढ़ाकर ‘सुपरसाइज’ बनना ही पसंद है. वह दुनिया की सबसे मोटी महिला बनना चाहती हैं. इस वक्त उनका वजन 330 किलो से ज्यादा है, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हैं. वह अपना वजन 730 किलो से ज्यादा करना चाहती हैं. इसके लिए वह रोजाना 20,000 कैलोरीज का सेवन कर रही हैं. 32 साल की सुसैन इस साल के अंत तक 361 किलो का हॉफ-वे माइलस्टोन पार कर लेना चाहती हैं. दो बच्चों की सिंगल मदर सुसैन न्यूजर्सी की रहने वाली 43 साल की डोना सिंपसन को पीछे छोड़ चुकी हैं, जिनका वजन 317.51 किलो है.

International News inextlive from World News Desk