गुजरात के युवक ने पोस्ट की कोबरा के साथ सेल्फी
घटना गुजरात के वडोदरा की है जहां यशेष बरोत नाम के शख्स ने कोबरा के साथ सेल्फी ली और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा था 1000 रुपये में कोबरा। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उस पोस्ट को एक लाख लोगों ने लाइक भी किया। वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट 1972 के मुताबिक कोबरा खरीदना या बेचना अपराध है। यह संरक्षित जीवों की श्रेणी में आता है। वाइल्ड लाइफ ऐक्टिविस्ट नेहा पटेल के पास जब यह तस्वीर पहुंची तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी।
वाइल्ड लाइफ ऐक्टिविस्ट ने पहल
नेहा ने बताया एक फ्रेंड ने यह पोस्ट शेयर की थी। मैंने तुरंत इसे वाइल्ड लाइफ क्राइम ग्रुप में भेज दिया। फिर हमने पता लगाया कि वास्तव में यह फोटो किसकी है। बाद में जिला वन अधिकारी को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को पकड लिया। आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूल किया। इसके बाद उस पर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, बाद में वह पोस्ट भी फेसबुक से डिलिट कर दी।
इस क्रिकेटर ने भी भरा था जुर्माना
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने गीर के जंगल में शेर के साथ सेल्फी मामले में 20 हजार रुपए का जुर्माना भरा था। जडेजा के देश से बाहर होने की स्थिति में उनके ससुर हरदेव सिंह सोलंकी ने अपना बयान देते हुए दंड राशि गीर सेंचुरी में अदा की। गीर के जंगल में शेर के साथ तस्वीर पर पाबंदी है। बावजूद इसके रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रेवाबा जडेजा के साथ जीप से नीचे उतरकर सेल्फी ली थी। इस सेल्फी के वायरल होने के साथ ही वन विभाग ने क्रिकेटर के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।