नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' के तहत देशव्यापी 'स्वच्छ बिल्डिंग प्रतियोगिता' कराने का ऐलान किया है। यह काॅम्पटीशन आगामी 2 अक्टूबर, 2018 को स्वच्छ भारत मिशन की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। केंद्र सरकार की सबसे बड़ी निर्माण एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि इस 'स्वच्छ बिल्डिंग प्रतियोगिता' के तहत हर जोन के विभिन्न सरकारी भवनों को चिह्नित किया जाएगा।
'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' 2 अक्टूबर तक चलेगा
इसमें तय मानकों के मुताबिक सरकारी इमारतों को साफ-सफाई के आधार पर रेट दिए जाएंगे। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक यह प्रतियोगिता कल 23 सितंबर से शुरू होगी और यह 29 सितंबर तक चलेगी। निर्धारकों की एक टीम इमारतों का मूल्यांकन उनके कोरीडोर, लाॅबी और फर्श के आधार पर उनका स्कोर तय करेंगी। इसके बाद रेट के आधार पर विजेता को प्रमाणपत्र, पदक या ट्राफियों के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन' 2 अक्टूबर तक चलेगा।
National News inextlive from India News Desk